Impact Of The Corona On Business | Fight together against Corona
Impact Of The Coronavirus (COVID-19)
आज
कोरोना एक गंभीर समस्या के रूप में सम्पूर्ण मानव जाति के समक्ष खड़ी है। जिससे
समूचा विश्व इस महामारी से पीड़ित है और इस से छुटकारा पाने के लिए प्रयास कर रहा
है।
कोरोनावायरस की वजह से लोग घरो में कैद होकर रह गए है। सभी देशो की सरकारे अपने अपने
स्तर पर इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रही है। परंतु अभी तक इस महामारी से
बचाब का कोई ठोस समाधान नहीं मिल पाया है।
और न जाने कितना समय इस के समाधान मे और लगेगा। सरकारे अपने -अपने स्तर पर
लॉक डाउन एवं कर्फ्यू जैसे कठोर कदम उठा रही है। जिससे की इस
महामारी से नागरिकों की रक्षा की जा सके।
इस
महामारी से लड़ने के लिए और इसे रोकने के लिए
मेडिकल स्टाफ, पुलिस फ़ोर्स, सफाई कर्मचारी, और जरूरी खाने पीने की बस्तुओं की अप्पूर्ति में लगे हुए लोगो का
कार्य सरहनीय हैं।आज
की परीस्थिति मे जैसा की आप सबको को पता है इस महामारी की वजह से दुनिया भर के
उद्योगों पर ताला लगा हुआ है। करोडो लोग बेरोजगार हो गये है और बहुत सारे बिज़नेस
बंद होने की कगार पर आ गए है।
अब
सवाल ये उठता है की इस समस्या का समाधान क्या है। और कारोबार को कैसे बचाया जाये।
दोस्तों
वैसे तो सभी देशो की सरकारे अपने - अपने
स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठा रही है। परन्तु अभी उन् की प्राथमिकता
अपने - अपने नागरिको की जान बचाने की है।
और होनी भी चाहिए।
एक
कहावत है जान है तो जहान है।
इस
विपदा में अपने बिज़नेस को बचाने का एक जो सबसे अगर उपाय है वो है डिजिटल। डिजिटल हम अपने बिज़नेस को बचा सकते है। और इस को आगे
बढ़ा सकते है। आप सभी जानते है की आज के समय में लोगो को घरो से बहार निकलने की
मनाही है। आप घर से बहार नहीं निकल सकते
परन्तु आप डिजिटली अपने बिज़नेस को ऑनलाइन
ला सकते है। और इसे डिजिटली प्रमोट कर सकते है।
अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कैसे लाये।
अगर
आप बिज़नेस करते है। और आप का बिज़नेस ऑनलाइन नहीं हो, तो आप इस समय का सद-उपयोग कर
सकते हो और अपने बिज़नेस को नीचे दिए गये सुझावों से अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर नयी ऊंचाई पर ले जा सकते हो।
सबसे
पहला स्टेप है बिज़नेस वेबसाइट बना कर, आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से बिज़नेस को ऑनलाइन
ला सकते है। और अपनी सर्विसेज और
प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी दे सकते है। आप अपने बिज़नेस की
जानकारी ग्लोबली सब तक पहुंचा सकते
हैं।
वेबसाइट
को कैसे बनाये?
वैसे
तो मार्किट में फ्री के भी वेबसाइट बनाने के ऑप्शंस उपलब्ध है। जैसे की Google Website, विक्स, वर्डप्रेस। इन फ्री टूल्स की मदद से आप
एक बेसिक वेबसाइट बना सकते है ।
परन्तु एक कहाबत है फर्स्ट इम्प्रैशन ईज दा लास्ट इम्प्रैशन।
अगर
आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ला कर सफल बनाना चाहते हो तो आप को एक प्रोफेशनल वेबसाइट
की जरूरत होगी। इसके लिए आप को एक रिलाएबल
और प्रोफेशनल वेबसाइट डिज़ाइनर एबं डेवेलपमेंट कंपनी चाहिए। जो आप की बिज़नेस वेबसाइट को आपके बिज़नेस की
मांग के हिसाब से डिज़ाइन एबं डेवेलप कर सके।
वेबसाइट
बनने के बाद आप इसे ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है। प्रमोट करने के लिए सर्च इंजन
ऑप्टिमाइजेशन, सोशल
मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, पेड मार्केटिंग जैस गूगल एडस, फेसबुक एडस , ईमेल मार्केटिंग, बल्क sms आदि - आदि तरीको का उपप्योग कर सकते हो।
एक
वेबसाइट की कॉस्ट क्या होती हैं ?
आप
की बिज़नेस नीड्स को देख कर एबं अंडरस्टैंड
कर इस बात का निर्णय लिया जाता है की आप के लिए किस तरह की वेबसाइट की जरूरत
होगी। सामान्य तोर पर हम वेबसाइट को चार प्रकार
केटेगरी में रखते है।
- स्टैटिक वेबसाइट
- CMS वेबसाइट
- ईकॉमर्स वेबसाइट
- कस्टम डायनामिक वेबसाइट
- स्टैटिक वेबसाइट :-
यह
एक बेसिक लेवल की वेबसाइट होती है जिसमें एचटीएमएल, सीएसएस, और जावा स्क्रिप्ट का उपयोग होता है स्थैतिक
वेबसाइट का कंटेंट सभी यूजर के लिए
एक जैसा होता
है। स्थैतिक वेबसाइट में
सर्वर साइड लैंग्वेज
जैसे की PHP, .NET आदि का यूज़
नहीं होता है। इस तरह की वेबसाइट आप खुद से अपडेट नहीं कर सकते। अगर आपको HTML की जानकारी नहीं है तो स्थैतिक वेबसाइट का कंटेंट अपडेट करने के लिए किसी वेबसाइट
डेवलपमेंट कंपनी या एक्सपायर्ड की जरूरत होगी।
आम
तौर पर लगभग सभी वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी कुछ समय के लिए फ्री अपडेशन की सर्विस
देती है इसके अलावा आप सपोर्ट एबं मेंटेनेंस की पैड सर्विस ले सकते हैं।स्टैटिक वेबसाइट लागत अन्य प्रकार की डायनामिक
वेबसाइटों से कम होती है। और यह कास्ट
अलग-अलग कंपनियों के ऊपर निर्भर करती है आम तौर पर एक स्टैटिक वेबसाइट के लिए
कंपनियां $२०००
से $5000
तक वह इससे भी अधिक चार्ज करती है। इस मंदी
के टाइम में जब सभी काम लॉक डाउन है। और मनी का सर्कुलेशन मार्किट में नहीं
नहीं है। तो क्या करें और इस टाइम में
इतना इन्वेस्ट कैसे करें।
आप
की इस प्रॉब्लम का समाधान भी है और वो है Dixinfotech.
Dixinfotech एक बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव वेब
डेवलपमेंट कंपनी है। हम उम्दा सर्विस
वाजिब दाम में विश्वास रखते हैं।
कोरोनावायरस की गंभीर व विषम परिस्थितियों को देखते हुए हमने अपने सर्विस
चार्जेस में भारी कटौती की है जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा
सकें। हमने स्टैटिक वेबसाइट के लिए अपने
रेटों में भारी कटौती की है वैसे तो नॉर्मल परिस्थिति में डॉलर 1000 से डॉलर 1500 तक चार्ज करते हैं। परंतु इस समय हम केवल $200 मैं एक 10
पेज की प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर दे रहे हैं।
और बहुत से लोग इस छूट का फायदा भी उठा रहे हैं। अगर आपको भी वेबसाइट की जरूरत है तो आप आज ही
हमसे संपर्क करें।
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस ) -
CMS वेबसाइट सर्वर साइड लैंग्वेज का उपयोग
करके बनायी जाती है। जैसे की PHP, HTML , CSS , जावा स्क्रिप्ट , डेटाबेस जैसे mysql. CMS यानि कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम जिससे आप स्वयं अपनी वेबसाइट का कंटेंट
जैसे कि टेक्स्ट, इमेजेस, वीडियो, आदि को खुद ही बिना किसी टेक्निकल
नॉलेज के उसको अपडेट एबं मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज
में इंटरनेट की समझ होनी चाहिए।
कंटेंट
मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस ) की कॉस्ट क्या होती है।
कंटेंट
मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस ) की कॉस्ट हर कंपनी की अलग - अलग होती है। बात करें Dixinfotech की तो हम हमेसा से ही वाज़िब दाम एबं अच्छा काम देते हैं। एक CMS के लिए हमारी शुरुआती कीमत $499
है।
CMS वेबसाइट सपोर्ट मैंटीनैंस
Dixinfotech से एक CMS वेबसाइट के लिए आपको 3
मंथ्स का फ्री सपोर्ट मिलता है। अगर आप
प्रोफेशनल की मदद से यह काम कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप एनुअल
मेंटेनेंस ले सकते हैं जैसा कि ऊपर बताया गया है कि हम Dixinfotech ने अपने सर्विस चार्जेस में भारी कटौती करी हुई
है। तो आप इस कटौती का भरपूर फायदा उठा
सकते हैं। एबं अपने बिजनेस के लिए एक CMS Dynamic website बना कर अपने बिज़नेस को ऑनलाइन
ला सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें - Contact US
कस्टम पोर्टल/ ई कॉमर्स वेबसाइट
अगर
आप कोई प्रोडक्ट या सर्विसेज ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कस्टमाइज्ड
पोर्टल की जरूरत होगी। इस तरह की वेबसाइट
के लिए पहले हमें बिजनेस मॉडल, कस्टमर्स, जिओलोकेशन और भी अन्य पैरामीटर को ध्यान में रखा जाता है। अगर आप अपना प्रोडक्ट और सर्विसेज ऑनलाइन सेल
करना चाहते हो तो इस के लिए Ecommerce Website Design / शॉपिंग कार्ट वेबसाइट बनाने के लिए व अधिक
जानकारी के लिए आप हमसे कांटेक्ट करें।जैसा
कि हमने ऊपर बताया कि आप किस तरह की वेबसाइट बना सकते हैं अब बात आती है कि इससे
बिजनेस कैसे आएगा तो आप जानते हो कि बिना मार्केटिंग के कोई भी बिजनेस नहीं चल
सकता।
डिजिटल
मार्केटिंग किससे और कहाँ से करवाएं?
तो
इसका समाधान भी हमारे पास है। हमारी
एक्सपर्ट टीम जिसको सालों का अनुभव है व
जिसने सैकड़ों बिजनेस को बहुत ही अच्छा return दिया है। वह आज भी आपके लिए तैयार है।आप
हमारी Search Engine Optimization (SEO), सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO), गूगल
ads (PPC), ईमेल मार्केटिंग का फायदा ले सकते
हैं। वही भी बहुत ही डिस्काउंटेड
प्राइस पर आज ही हमसे संपर्क करें।
फ्री कंसल्टेशन के लिए भी आप हमसे बिना हिचक के संपर्क कर सकते हैं। इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं।
फ्री कंसल्टेशन के लिए भी आप हमसे बिना हिचक के संपर्क कर सकते हैं। इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं।
इस
पेज को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करें जिससे कि और लोग इसका फायदा ले सकें
Impact Of The Corona On Business | Fight together against Corona
Reviewed by Digital Power
on
6:01 AM
Rating:
Reviewed by Digital Power
on
6:01 AM
Rating:






No comments: