लॉक डाउन में गूगल पर लोग सबसे ज्यादा सर्च क्या कर रहे हैं

गूगल पर लोग सबसे ज्यादा सर्च क्या कर रहे हैं 


करोना Covide19 ने दुनिया को हिला कर रख दिया है लॉक डाउन के बीच लोगों की प्राथमिकताएं काफी बदल गई है गूगल पर कई नई चीजें सर्च कर रहे हैं , जिसमें बीमा से लेकर हॉरर मूवी तक शामिल है|

ग्रॉसरी डिलीवरी नियम भी खूब सर्च हो रहा है इम्यूनिटी बढ़ाने के नए-नए तरीके भी खोज रहे हैं ऑनलाइन क्लासेज यूपीआई ट्रांजैक्शन भी खूब सर्च कर रहे हैं इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है|


रिपोर्ट का नाम है भारत क्या खोज रहा है

इस साल करोना वायरस बीमा सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है पिछले साल के मुकाबले हॉरर फिल्में और सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्में 2020 की खोज 950% और 450% बढ़ गई है ,लोग मनोरंजन में अधिक से अधिक समय दे रहे हैं|

ग्रॉसरी की डिलीवरी नियर मी- ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी और राशन दुकान भी खूब सर्च हो रहा है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यह शब्द क्रमशः 50%, 350% और 300% का उछाल देखा जा रहा है यूपीआई में 500 % की वृद्धि देखी गई विटामिन सी में 150% से अधिक की वृद्धि हुई करोना बीमा में 1230 % की वृद्धि हुई |

लॉक डाउन के चलते स्कूल और कॉलेज बंद है लोग गूगल पर ऑनलाइन क्लासेज भी खूब सर्च कर रहे हैं साल के मुकाबले के सर्च में 300 फ़ीसदी का उछाल आया है टू चेंज यूपीआई पिन 230% ज्यादा सर्च हो रहा है बिजली बिल कैसे चुका है और वर्क फॉर्म पिछले साल से 150 फ़ीसदी ज्यादा सर्च किया जा रहा है जबकि छोले रेसिपी के सर्च में 148 फ़ीसदी का उछाल आया है गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च क्या कर रहे है

लॉक डाउन में गूगल पर लोग सबसे ज्यादा सर्च क्या कर रहे हैं लॉक डाउन में गूगल पर लोग सबसे ज्यादा सर्च क्या कर रहे हैं Reviewed by Digital Power on 10:48 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.